IT News Alert:xiaomi-mi-max-3-will-launch-in-india-with-6-gb-ram-and-5500-mah-battery

अपकमिंग / जल्द भारत में लॉन्च होगा Xiaomi Mi Max 3, इसमें मिलेगी 6 जीबी रैम और 5500 mAh की बैटरी

 गैजेट डेस्क। चीनी कंपनी Xiaomi अपना नया स्मार्टफोन Max 3 भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Xiaomi ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिए MI Max 3 को भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन को कंपनी दो वैरिएंट में उतारेगी। पहला वैरिएंट 4 जीबी रैम और दूसरा वैरिएंट 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन को Xiaomi पहले ही दूसरे देशों में लॉन्च कर चुका है। इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसको 17-20 हजार के बीच भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।

 


यह होंगें स्पेसिफिकेशन 

डिस्प्ले

6.90 इंच
प्रोसेसर 1.8 GHz ऑक्टा-कोर
रैम 4जीबी/6जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल
बैटरी 5500 mAh
ओएस 8.1 Oreo
  • Tags

You can share this post!

Leave Comments