IT News Alert:vivo-nex-phone-with-bezel-less-display-to-launch-on-june-12

Vivo का ये स्मार्टफोन 12 जून को होगा लॉन्च

ItNewsAlert:

 गैजेट डेस्क। Vivo का बेजल लेस स्मार्टफोन 12 जून को लॉन्च होगा। ये फोन शंघाई में लॉन्च किया जाएगा। इसका पूरा नाम VIvo Nex रखा गया है। इसके दो वेरिएंट लॉन्च होने की संभावना है। प्रीमियम वेरिएंट में टॉप पर पॉप अप फ्रंट कैमरा होगा। इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगी। इसकी कीमत लगभग 52,600 रु. होगी। दूसरे वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगा। इसमें कोई पॉप अप कैमरा नहीं होगा। इसकी कीमत लगभग 40,000 रु. होगी।

You can share this post!

Leave Comments