IT News Alert:these-offline-apps-can-be-useful-on-your-next-trip-must-download

अगर घूमने जा रहे हों तो कर लें ये 5 ऐप इंस्टॉल, बिना इंटरनेट के भी आएंगी बहुत काम

ItNewsAlert:

 गैजेट डेस्क।गर्मियों में अगर कहीं घूमने का प्लान बनाया है तो इससे जुड़ी बहुत सारी इन्फॉर्मेशन भी निकाली होगी। फ्लाइट बुकिंग, ट्रेन बुकिंग, होटल का एड्रेस, डिस्काउंट, अच्छा फूड, इकोनोमिक डील्स और भी कई बातों को ध्यान रखना होगा। इन सबके बीच यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ऐप्स के बारे में, जिन्हें अपने मोबाइल में डाल लेंगें तो ट्रिप पर कई परेशानियों से बच सकेंगे।

कहीं भी किसी मदद की जरूरत पड़े तो आप बिना इंटरनेट के भी इन्हें यूज कर सकते हैं। इनमें आपको सभी कुछ मिल जाएगा। ये हैं ऐसी ही 5 ऐप्स, ये इंस्टॉल कर ली तो और किसी हेल्प की जरूरत नहीं पड़ेगी।

You can share this post!

Leave Comments