IT News Alert:school-boy-invents-device-to-stop-babies-dying-in-hot-cars

कार में लगाएं ये छोटा सा डिवाइस, गर्मी में कार के अंदर बच्चों को मौत से बचाएगा

ItNewsAlert:

 ऑटो डेस्क। गर्मी में कार चारों तरफ से बंद है तब उसके अंदर का तापमान तेजी से बढ़ता है। यदि कार धूप में खड़ी है तब वो तेजी से गर्म होती है। यही वजह है कि गर्मियों के मौसम में कार के अंदर बच्चों की मौत भी हो जाती है। ऐसी ही एक घटना के चलते टेक्सास के रहने वाले बिशप करी ने एक ऐसा डिवाइस तैयार कर दिया, जो गर्मी के मौसम में कार के अंदर बच्चों को मौत से बचाएगा।

# एक हादसे ने दिया आइडिया

- बिशप को ये आइडिया उस वक्त आया जब उनके पड़ोसी का 6 महीने का बच्चा कार के अंदर गलती से छूट गया और गर्मी के चलते उसकी मौत हो गई।

- इस हादसे से बिशप काफी टूट गया था और वो हमेशा उस बारे में सोचता था कि कार में बच्चों की मौत कैसे हो जाती है?

- 10 साल के बिशप उस वक्त पांचवीं क्लास में पढ़ रहे थे। इसके बाद उन्होंने Oasis (ओएसिस) नाम का एक डिवाइस तैयार कर दिया।

- ये ऐसा डिवाइस है जो कार के अंदर के टेम्प्रेचर को मेंटेन करता है। यानी कार को अंदर से ठंडा करने का काम करता है। इसे रिमोट से ऑपरेट किया जाता है।

- इसमें एक एंटीना भी लगा है, जो बच्चे के माता-पिता और अधिकारियों को अलर्ट करता है।

- वे इसे पेटेंट भी कराने के साथ 3D मॉडल का इन्वेंशन भी कर चुके हैं।

# डिवाइस के लिए जुटाया फंड

- बिशप ने अपने आइडिया वाले डिवाइस को तैयार करने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म पर फंडिंग जुटाने का काम किया था।

- लोगों ने इसके लिए उन्हें 45,170 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपए) का डोनेशन भी दिया।

- ये पैसे उन्होंने डिवाइस बनाने के साथ उसे पेटेंट कराने में खर्च किए।

  • Tags

You can share this post!

Leave Comments