IT News Alert:sbi-partners-with-reliance-jio-to-start-video-banking-and-integrate-yono-platform-with-my-jio

SBI और JIO ने डिजिटल सेवा के लिए किया करार, ग्राहकों को मिलेंगी वीडियो बैंकिंग जैसी सुविधाएं

ItNewsAlert

  रिलायंस जियो और भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को नेक्स्ट जेनरेशन बैंकिग सेवा प्रदान कराने के लिए करार किया है। रिलायंस जियो के माय जियो ऐप और भारतीय स्टेट बैंक के एसबीआई योनो ऐप प्लेटफार्म को इंटिग्रेट करके ओमनी चैनल बनाया गया है। एसबीआई के योनो डिजिटल बैंकिंग सेवा का लाभ अब माय जियो ऐप के जरिए भी लिया जा सकेगा। जियो के साथ हुए समझौते का लाभ भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण क्षेत्रों के यूजर्स को होगा। जियो के नेटवर्क की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में खराब नेटवर्क की समस्या का समाधान मिलेगा। आपको बता दें कि आज देश के 97 फीसद क्षेत्र में रिलायंस जियो की कनेक्टिविटी है।

वीडियो बैंकिंग और ऑन-डिमांड सेवा की जल्द हो सकती है शुरुआत

भारतीय स्टेट बैंक यूजर्स अपने एसबीआई रिवार्ड्ज प्वाइंट्स का इस्तेमाल रिलायंस जियो के किसी भी प्लेटफार्म पर कर सकेंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो भारतीय स्टेट बैंक को नेटवर्क और कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगी। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही वीडियो बैंकिग सेवा और अन्य ऑन-डिमांड सेवा का भी ऐलान कर सकती है। इसले अलावा भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को जियो फोन पर स्पेशल ऑफर्स भी दिया जाएगा।

You can share this post!

Leave Comments