
गैजेट डेस्क।रविवार को बाबा रामदेव ने एक इवेंट में स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया। इसे बीएसएनएल के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है। 10 पॉइंट में जानिए इसके बारे में सभी बातें।
-AB4B9556-7330-4FCB-A187-A81CFF97CF7B.jpg)
> सिम लॉन्चिंग के मौके पर मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि और बीएसएनएल का लक्ष्य देश की सेवा करना है।"कंपनी का लक्ष्य चैरिटी करना है। > उन्होंने कहा कि हमारा नेटवर्क न सिर्फ सस्ता डाटा और कॉल पैकेज देगा, बल्कि लोगों को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देगा।"हालांकि रामदेव ने ये भी साफ किया कि इंश्योरेंस सिर्फ रोड एक्सीडेंट होने पर ही कवर किया जाएगा।