गैजेट डेस्क। मोस्ट अवेटेड फोन onePlus 6 अमेजन इंडिया पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। खास बात है कि अमेजन अभी चल रही समर सेल में इस फोन के लिए 1000 रुपए का ई गिफ्ट कार्ड वाउचर भी दे रही है। कस्टमर्स इस वाउचर को 16 मई तक खरीद सकते हैं। इसके बाद उन्हें फोन खरीदने पर 1000 रुपए का ऑफ दिया जाएगा।
उन्हें अमेजन पे बैलेंस से पेमेंट करने पर 1000 रुपए के ऑफ के साथ 3 महीने की एक्सटेंडेंड वारंटी भी दी जाएगी। जो लोग इस फोन को खरीद चाहते हैं उन्हें 22 मई तक इंतजार करना होगा। 22 मई से ये फोन रेगुलर सेल में उपलब्ध होगा। इसके पहले ये फोन अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
ऐसे मिलेगा गिफ्ट कार्ड
>कैशबैक ऑफर के लिए कस्टमर्स को अमेजन इंडिया फास्ट AF सेल पेज जाना होगा।
>जैसे ही यूजर Shop Now बटन पर क्लिक करेगा। उसे गिफ्ट कार्ड को परचेज करने का ऑप्शन मिलेगा।
>परचेज करते ही ये गिफ्ट कार्ड आपकी रजिस्टर ईमेल आईडी पर आ जाएगा। इसे आप 21 या 22 मई को फोन खरीदते वक्त अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आपको फोन खरीदने पर 1000 रुपए का कैशबेक मिल जाएगा।
>इस कैशबैक का लाभ तभी मिलेगा जब आप लॉन्च के दो दिन बाद ही फोन खरीदते हैं।
आपको बता दें कि ये फोन लंदन में 16 मई को लॉन्च हो रहा है। इसके बाद इसे चीन और इंडिया में 17 मई को लॉन्च किया जाएगा। फोन 17 मई को 3 बजे मुंबई में लॉन्च होगा। इस फोन को कंपनी का मोस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन कहा जा रहा है। फोन में ऑल मेटल यूनिबॉडी डिजाइन होगी।