गैजेट डेस्क. चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने POCO सब ब्रांड के तहत अपना पहला स्मार्टफोन POCO F1 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 29 अगस्त को आयोजित की गई थी। सेल के शुरुआती कुछ मिनटों में ही स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस संबंध में कंपनी ने ट्वीट कर दावा किया है कि सेल शुरू होने के 5 मिनट के अंदर ही 200 करोड़ रुपए से अधिक के स्मार्टफोन बिक गए। कंपनी की तरफ से किए गए ट्वीट में बेचे गए स्मार्टफोन की यूनिट्स की कोई जानकारी नहीं दी गई है। POCO F1 की अगली सेल 5 सितम्बर को आयोजित की जाएगी।
फ्रंट में है 20 मेगापिक्सल का लो-लाइट सेल्फी कैमरा: इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। Poco F1 को दो रैम वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6 जीबी रैम वाले वेरियंट में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज मिल रही है। जबकि, 8 जीबी रैम वेरियंट में 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का लो-लाइट सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, कंपनी ने इसके रियर में 12+5 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा दिया है।
पूरे दिन चलेगी इसकी बैटरी: Poco F1 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी पूरे दिन का बैकअप दे सकती है। इसके साथ ही ये फोन 4G+ टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसकी मदद से काफी तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसके अलावा ये फोन लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है। इससे गेमिंग के दौरान हीटिंग की समस्या नहीं आएगी। इस फोन में 8 घंटे तक गेमिंग की जा सकती है।
स्पेसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले 6.18 इंच
रिजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल
प्रोसेसर 2.8GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 845
रैम 6GB/ 8GB
स्टोरेज 64GB/ 128GB/ 256GB
फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 12+5 मेगापिक्सल
ओएस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
बैटरी 4,000mAh
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर / फेस अनलॉक
कीमत
वैरिएंट कीमत
6GB+64GB 20,999 रुपए
6GB+128GB 23,999 रुपए
8GB+256GB 28,999 रुपए
2160 x 1080