गैजेट डेस्क. Xiaomi के प्रेसिडेंट लिन बिन ने कंपनी के अपकंमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Mix 3 की ऑफिशियल इमेज जारी कर दी है। लिन बिन द्वारा जारी की गई इमेज से सामने आया है कि Xiaomi के इस स्मार्टफोन में Oppo Find X की ही तरफ हिडेन और स्लाइडिंग कैमरा होगा। इसके अलावा Mi Mix 3 की स्क्रीन पूरी तरह बेजललैस होगी।
फ्रंट में होंगे ड्युअल कैमरे: लिन बिन ने सोशल साइट Weibo पर एक पोस्ट करके स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर की। लिन बिन के मुताबिक, Xiaomi अक्टूबर में Mi Mix 3 को चीन में लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लिन बिन की तरफ से शेयर की गई इमेज में स्मार्टफोन के फ्रंट में दो कैमरे दिखाई दे रहे हैं। ड्युअल फ्रंट कैमरे के साथ-साथ स्मार्टफोन में सेल्फी फ्लैश भी दिखाया गया है। इसके अलावा इमेज में स्मार्टफोन ब्लू कलर का दिखाई दे रहा है।
इसमें हो सकता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर: पहले जारी की गई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Mi Mix 3 में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दे सकती है। Xiamoi का यह स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ड्युअल रियर कैमरा भी होगा और यह एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 2K रिजॉल्यूशन प्रदान करेगा।