गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो के फीचर फोन के हाई-एंड मॉडल Jio Phone 2 की दूसरी फ्लैश सेल गुरुवार को रिलायंस जियो की वेबसाइट jio.com पर शुरू होगी। इसकी पहली सेल 16 अगस्त को हुई थी, लेकिन पहली ही सेल में ये फोन दो घंटे के भीतर ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। इस सेल में यूजर्स नए Jio Phone 2 को खरीद सकते हैं। Jio Phone 2 की घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले महीने रिलायंस की 41वीं सालाना जनरल मीटिंग में की थी। इस फोन की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है।
Jio Phone 2 क्वर्टी कीपैड के साथ आता है, जिसका डिस्प्ले साइज 2.4 इंच है। इसकी डिजाइन ब्लैकबैरी फोन की तरह ही दिखती है और इसमें वॉयस असिस्टेंट भी दिया गया है, जिसके जरिए सिर्फ वॉयस कमांड से ही फोन को कंट्रोल किया जा सकता है। इस फोन में जियो की तरफ से मिलने वाली सभी ऐप्स सपोर्ट करेंगे। साथ ही इसमें वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब ऐप को जियो स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।
फ्लैश सेल में कैसे खरीदें Jio Phone 2?
1. सबसे पहले जियो की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर जाएं।
2. यहां पर Jio Phone 2 Flash Sale की लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद पिनकोड डालें।
4. फिर अपना नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दें।
5. पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद 2,999 रुपए जमा करें।
6. पेमेंट होने के बाद ईमेल और एसएमएस के जरिए कंफर्मेशन मिल जाएगा।
Jio Phone 2 यूजर्स को मिलेंगे ये तीन प्लान :
प्लान डेटा वॉयस कॉल एसएमएस वैलिडिटी
49 रुपए 1 जीबी फ्री 50 28 दिन
99 रुपए 14 जीबी फ्री 300 28 दिन
153 रुपए 42 जीबी फ्री अनलिमिटेड 28 दिन
Jio Phone 2 की खासियत :
फीचर्स जियो फोन 2
1. डिस्प्ले 2.4 इंच QVGA
2. कीपैड क्वर्टी
3. सिम ड्यूअल सिम
4. बैटरी 2000mAh
5. रैम 512 एमबी
6. स्टोरेज 4 जीबी (एक्सपेंडेबल 128 जीबी तक)
7. फ्रंट कैमरा VGA कैमरा
8. रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल
9. ओएस KaiOS
10. कनेक्टिविटी एफएम, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी