गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपने सब-ब्रांड Realme के तहत मंगलवार को नया स्मार्टफोन Realme 2 भारत में लॉन्च कर दिया। Realme 1 में कंपनी ने सिर्फ फेस अनलॉक का फीचर दिया था, लेकिन Realme 2 में फेस अनलॉक के साथ-साथ रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। ये स्मार्टफोन दो वैरिएंट के साथ आता है, जिसका पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा।
4 सितंबर से शुरू होगी बिक्री : Oppo Realme 2 की बिक्री 4 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 8,990 रुपए और 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,990 रुपए रखी है।
- इसको खरीदने पर भी कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं। इस स्मार्टफोन की खरीददारी अगर HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो 750 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही रिलायंस जियो की तरफ से 4200 रुपए तक ऑफर भी दिया जाएगा।
ये है इस स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशंस :
फीचर्स Oppo Realme 2
डिस्प्ले 6.2 इंच HD+IPS
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 450
रैम 3 जीबी/ 4 जीबी
स्टोरेज 32 जीबी/ 64 जीबी
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 13+2 मेगापिक्सल
सिक्योरिटी फेस अनलॉक/ फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 4230mAh
कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ