गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी Oppo ने मंगलवार को अपने दो नए स्मार्टफोन F9 और F9 Pro भारत में लॉन्च कर दिए। इन दोनों स्मार्टफोन में सारे स्पेसिफिकेशन लगभग एक ही हैं, बस इनमें रैम का अंतर है। Oppo F9 जहां 4 जीबी रैम में अवेलेबल है, वहीं F9 Pro में 6 जीबी रैम दी गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि रियर पर ड्युअल कैमरा सेटअप है।
31 अगस्त से शुरू होगी बिक्री : कंपनी के मुताबिक, Oppo F9 Pro की बिक्री 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम मॉल पर शुरू होगी। साथ ही इसे ऑफलाइन मार्केट में भी बेचा जाएगा। हालांकि Oppo F9 की बिक्री को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही इसकी भी बिक्री शुरू की जाएगी।
फास्ट चार्जिंग से लैस हैं दोनों स्मार्टफोन : इन दोनों ही स्मार्टफोन में 3500mAh पॉवर की बैटरी दी गई है, जो VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यही फास्ट चार्जिंग Oppo Find X में भी दी गई थी और कंपनी का दावा था कि 5 मिनट की चार्जिंग में ये फोन 2 घंटे का बैकअप दे सकता है।
ये है इन दोनों फोन की खासियत :
फीचर्स Oppo F9 Oppo F9 Pro
डिस्प्ले 6.3 इंच 6.3 इंच
प्रोसेसर ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी60
रैम 4 जीबी 6 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी 64 जीबी
फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल
25 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 16+2 मेगापिक्सल 16+2 मेगापिक्सल
ओएस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
बैटरी 3500mAh
3500mAh
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट/ फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट/ फेस अनलॉक
कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ
कीमत 19,990 रुपए 23,990 रुपए