IT News Alert:newsoneplus-6t-launch-price-specification-battery

नबम्बर में लॉन्च हो सकता है OnePlus 6T, 4000mAh की बैटरी के साथ रियर में हो सकता है ट्रिपल कैमरा

ऑपरेटिंग सिस्टम: कंपनी वनप्लस 6T मॉडल में एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दे सकती है। क्योंकि, वनप्लस 6, 5T और वनप्लस 5 पहले से ही एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित OxygenOS पर चलते हैं। इसके अलावा वनप्लस 6 मॉडल एंड्रॉयड पाई के बीटा प्रोग्राम में भी भाग ले चुका है। इसलिए वनप्लस 6T में एंड्रॉयड 9.0 की संभावना और बढ़ जाती है।

प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध नए और बेहतर प्रोसेसर पर आधारित होगा। ऐसे में अगर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का नया प्रोसेसर लॉन्च नहीं होता तो यह स्मार्टफोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर ही बेस्ड होगा। इसी चिपसेट पर वनप्सल 6 भी बेस्ड है।

रैम: वनप्लस 6T मॉडल में रैम बढ़ाए जाने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि, कंपनी ने पहले ही अपने फ्लैगशिप मॉडल वनप्लस 6 में 8GB रैम दे चुकी है।

स्टोरेज: इस साल के अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 को कंपनी 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया था। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इन स्मार्टफोन की स्टोरेज को बढ़ाया भी नहीं जा सकता है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी वनप्लस 6T का 512GB स्टोरेज वेरियंट भी लॉन्च करेगी।

वायरलैस चार्जिंग: OnePlus 6 की लॉन्चिंग से पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी OnePlus 6 में वायरलैस चार्जिंग का विकल्प देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब यह कहा जा रहा है कि कंपनी अपने नए मॉडल OnePlus 6T में वायरलैस चार्जिंग का विकल्प देगी।

रियर कैमरा: खबर है कि Oppo, Vivo के नए स्मार्टफोन्स के जैसे ही कंपनी वनप्लस 6T में पॉप-अप कैमरा देगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के रियर में Huawei P20 Pro के जैसे ट्रिपल कैमरा भी दिया जा सकता है।

बड़ी बैटरी: पिछले साल लॉन्च किए गए OnePlus 5T की बैटरी में कंपनी ने कोई इम्प्रूवमेंट नहीं किया था। हालांकि, इसके एक साल पहले लॉन्च किए गए OnePlus 3T की बैटरी में कंपनी ने 400mAh की बढ़ोतरी की थी। अब उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 6T की बैटरी में कंपनी क्षमता में सुधार करेगी। OnePlus 6 में वायरलैस चार्जिंग का विकल्प देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब यह कहा जा रहा है कि कंपनी अपने नए मॉडल OnePlus 6T में वायरलैस चार्जिंग का विकल्प देगी।

रियर कैमरा: खबर है कि Oppo, Vivo के नए स्मार्टफोन्स के जैसे ही कंपनी वनप्लस 6T में पॉप-अप कैमरा देगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के रियर में Huawei P20 Pro के जैसे ट्रिपल कैमरा भी दिया जा सकता है।

बड़ी बैटरी: पिछले साल लॉन्च किए गए OnePlus 5T की बैटरी में कंपनी ने कोई इम्प्रूवमेंट नहीं किया था। हालांकि, इसके एक साल पहले लॉन्च किए गए OnePlus 3T की बैटरी में कंपनी ने 400mAh की बढ़ोतरी की थी। अब उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 6T की बैटरी में कंपनी क्षमता में सुधार करेगी।

  • Tags

You can share this post!

Leave Comments