गैजेट डेस्क. लेनोवो के मालिकाना हक़ वाली कंपनी मोटोरोला ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में चल रहे IFA शो के दौरान दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। Motorola One और Motorola One Power के नाम से लॉन्च किए गए ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन डिवाइस हैं। इस कारण इन्हें तीन साल तक हर महीने गूगल का सिक्योरिटी पैचअप और दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलता रहेगा। मोटोरोला वन पॉवर में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है। जबकि, मोटोरोला वन में केवल 3,000mAh की बैटरी दी गई है। ऐसे में एंड्रॉयड वन डिवाइस में मोटोरोला वन पॉवर सबसे ज्यादा बैटरी क्षमता वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स को नॉच्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है।
अक्टूबर में अवेलेबल होगा Motorola One Power: कंपनी ने मोटोरोला वन पॉवर में 6.2 इंच का फुल एचडी+ मैक्स विजन डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर लगाया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ टर्बो पॉवर चार्जर दिया है, जिसकी मदद से केवल 15 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिल सकेगी। यह स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज के साथ आएगा और माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह स्मार्टफोन भारत में अक्टूबर में अवेलेबल होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके कीमत की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
Motorola One में है 13+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा: वहीं दूसरी तरफ मोटोरोला वन में 5.9 इंच का फुल एचडी+ मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगाया है। इसके रियर में 13+2 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसके साथ भी टर्बो चार्जर दिया है, जिसकी मदद से 20 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटे का बैकअप लिया जा सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 299 यूरो तय की है और यह यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया पैशिफिक रीजन में कुछ ही महीनों में अवेलेबल हो जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स:
फीचर्स मोटोरोला वन पॉवर मोटोरोला वन
डिस्प्ले 6.2 इंच 5.9 इंच
रिजॉल्यूशन 1080 x 2246 पिक्सल 720 x 1520 पिक्सल
प्रोसेसर 1.8GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 2.0GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625
रैम 4GB 4GB
स्टोरेज 64GB 64GB
रियर कैमरा 16+5 मेगापिक्सल 13+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट फिंगरप्रिंट
ओएस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
कनेक्टिविटी 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0