IT News Alert:newsman-jailed-for-14-months-for-not-sharing-facebook-password-to-police-in-britain

ब्रिटेन : मर्डर केस की जांच के लिए पुलिस ने मांगा था फेसबुक पासवर्ड, नहीं देने पर कोर्ट ने सुनाई 14 महीने की सजा

 गैजेट डेस्क. ब्रिटेन में एक व्यक्ति को फेसबुक पासवर्ड नहीं देने पर वहां की एक कोर्ट ने 14 महीने कैद की सजा सुनाई है। दरअसल, 26 जुलाई को लंदन में 13 साल की बच्ची लूसी मैकहग के मर्डर केस में पुलिस ने स्टीफन निकोल्सन नाम के व्यक्ति से उसका फेसबुक पासवर्ड मांगा था, लेकिन स्टीफन ने अपना पासवर्ड पुलिस को देने से मना कर दिया, जिसके बाद उसे जेल की सजा सुनाई गई।

पासवर्ड क्यों मांग रही थी पुलिस : लूसी के मर्डर केस में पुलिस को स्टीफन पर शक था। पुलिस स्टीफन के फेसबुक मैसेजेस को पढ़ना चाहती थी ताकि पता लगाया जा सके कि स्टीफन ने लूसी को कोई मैसेज भेजा है या नहीं? 

  • Tags

You can share this post!

Leave Comments