IT News Alert:newslg-q7-with-3000-mah-battery-launched-in-india-at-15990-rupees

LG Q7 भारत में लॉन्च, इसकी बैटरी 1 घंटे में 60% होगी चार्ज; कीमत 15,990 रुपए

 गैजेट डेस्क. दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने भारत में नया स्मार्टफोन LG Q7 मंगलवार को लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर के साथ-साथ रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3000mAh पॉवर की बैटरी है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि 1 घंटे की चार्जिंग में ये 60% तक चार्ज हो जाएगी। 

1 सितंबर से शुरू होगी बिक्री : LG Q7 में कंपनी 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया है, जिसकी कीमत 15,990 रुपए रखी है। इसकी बिक्री 1 सितंबर से शुरू होगी।

- ये फोन IP 68 रेटिंग के साथ आता है, यानी कि ये वॉटरप्रूफ होने के साथ-साथ डस्ट प्रूफ भी है।

क्या है इस फोन के स्पेसिफिकेशंस?

डिस्प्ले

5.5 इंच फुल HD+

प्रोसेसर 1.5 GHz ऑक्टा कोर

रैम 3 जीबी

स्टोरेज 32 जीबी

फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल

रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल

बैटरी 3000mAh

सिक्योरिटी फेस अनलॉक/ फिंगरप्रिंट सेंसर

कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ

  • Tags

You can share this post!

Leave Comments