IT News Alert:newsbenq-launched-x12000h-projector-in-india-price-specification

BenQ ने लॉन्च किया 4K अल्ट्रा एचडी वाला X12000H प्रोजेक्टर, कीमत मात्र 5 लाख

 गैजेट डेस्क. ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी BenQ ने सिने प्रो सीरीज के तहत भारत में एक नया प्रोजेक्टर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्रोजेक्टर को X12000H नाम दिया है। यह 4K अल्ट्रा हाई डिफिनिशन वाला डिजिटल होम सिनेमा प्रोजेक्टर है, जो 4.15 मिलियन माइक्रोमिरर्स और तेज स्विचिंग स्पीड के साथ आ रहा है। कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए इस प्रोजेक्टर की कीमत 5 लाख रुपए निर्धारित की है। यह नया प्रोजेक्टर कंपनी के फ्लैगशिप प्रोजेक्टर X12000 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है।

8.3 मिलियन शार्प पिक्सल्स की मदद से देता है बेहतरीन कंट्रास्ट: यह प्रोजेक्टर सिनेमैटिक कलर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है। यह सुपर वाइड DCI-P3 कलर स्पेस और 8.3 मिलियन शार्प पिक्सल्स की मदद से बेहतरीन कंट्रास्ट प्रदान करता है। यह प्रोजेक्टर 14 एलिमेंट लेंस एरे के साथ आ रहा है, स्टेबल इमेज क्वालिटी पाने के लिए इन्हें 6 ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें दी गई एडीआर-प्रो तकनीक के मदद से हाईपर रियलिस्टिक वीडियो क्वालिटी मिलती है। इसका CinemaMaster Video+ फीचर वीडियो इनहैंसिंग तकनीक की मदद से रूम को वर्ल्ड क्लास होम थिएटर में बदल देगा। इस प्रोजेक्टर को बंगलूरू में होने वाले व्हाट हाय-फाय शो में प्रदर्शित किया जाएगा। यह शो 31 अगस्त से शुरू होकर 2 सितम्बर तक चलेगा। 

स्पेसिफिकेशन्स:

रिजॉल्यूशन सपोर्ट VGA (640X480) से 4K UHD (3840 x 2160)

नेटिव ऑस्पेक्सट रेशियो 16:9

ब्राइटनेस 2200 ANSI ल्यूमेन्स

कंट्रास्ट 50000:1

जूम रेशियो 1.5x

लैन कंट्रोल हां

फीचर एचडीआर 10, एचएलजी, 3D (1920X1080), ऑटो की स्टोर, मोशन इनहैंसर

पॉवर सप्लाई VAC 100 ~ 240 (50/60Hz)

वजन 18.5 किलोग्राम

  • Tags

You can share this post!

Leave Comments