गैजेट डेस्क. वंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर डगलस सी. श्मिट ने अपनी स्टडी में दावा किया है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक दिन में 340 बार से ज्यादा यूजर्स का डेटा गूगल सर्वर को भेजता है यानी हर घंटे कम से कम 14 बार। स्टडी में ये भी कहा है कि अगर कोई एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, तो उसके लिए गूगल की ट्रेकिंग से बच पाना लगभग नामुमकिन है।
55 पेज की इस स्टडी में कहा गया है कि अगर कोई यूजर्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करता है, तो उसका डेटा गूगल सर्वर को भेज दिया जाता है। इसमें कहा गया है कि एडवर्टाइजिंग नेटवर्क में गूगल का एक तरह से एकाधिकार है और इसकी वजह से ही अपने डेटा को गूगल सर्वर से बचाना मुश्किल है।
स्टडी में कही गई ये 5 बड़ी बातें :
1. एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करने या नहीं करने पर भी यूजर्स का डेटा 24 घंटे में 340 बार गूगल सर्वर को भेजा जाता है। इतना ही नहीं, एक दिन में यूजर्स का जितना भी डेटा लिया जाता है, उसमें से 35% यूजर्स के लोकेशन की डिटेल होती है।
2. वहीं, एक आईओएस डिवाइस जिसमें सफारी ब्राउजर रहता है, उसका डेटा गूगल तब तक नहीं ले सकता जब तक यूजर्स डिवाइस का इस्तेमाल नहीं करता। लेकिन एंड्रॉयड फोन, जिसमें गूगल क्रोम ब्राउजर है, वो आईओएस डिवाइस के मुकाबले हर घंटे कम से कम 50 बार गूगल सर्वर को डेटा रिक्वेस्ट भेजता है।
3. एपल डिवाइस एपल सर्वर के साथ जितनी बार कनेक्ट होती है, उससे 10 गुना ज्यादा बार एंड्रॉयड फोन गूगल सर्वर से कनेक्ट होते हैं। इससे साबित होता है कि एंड्रॉयड और क्रोम ब्राउजर गूगल के लिए डेटा कलेक्शन टूल की तरह काम करते हैं।
4. एंड्रॉयड डिवाइस के जरिए यूजर्स के पर्सनल डेटा समेत जो भी जानकारी गूगल सर्वर को भेजी जाती है, उसका इस्तेमाल एडवर्टाइजिंग के लिए किया जाता है।
5. इसी तरह से अगर गूगल क्रोम ब्राउजर पर किसी थर्ड पार्टी वेब-पेज को एक्सेस किया जाता रहता है, तो डबल क्लिक कुकी आईडी इन थर्ड पार्टी वेब पेज के जरिए यूजर्स की एक्टिविटी को ट्रैक करती है।
हर घंटे कितनी और कौनसी जानकारी लेता है गूगल :
प्लेटफॉर्म लोकेशन ऐप स्टोर एड डोमेन डिवाइस अपलोड अन्य
एंड्रॉयड डिवाइस 35% 18% 3% 24% 20%
आईओएस डिवाइस - - 75% - 25%
हर घंटे आईओएस डिवाइस से कितनी और कौनसी जानकारी लेता है एपल :
प्लेटफॉर्म लोकेशन ऐप स्टोर एड डोमेन डिवाइस अपलोड अन्य
आईओएस डिवाइस 1% 4% - 46% 49%