IT News Alert:national-newsheavy-rain-in-delhi-gurgaon-water-logging-traffic-disturbed-news-and-updates

दिल्ली और गुड़गांव में भारी बारिश: राजधानी में पिछले 24 घंटे में बरसा 49.6 मिमी पानी, सड़कों पर लगा जाम

 दिल्ली/गुड़गांव.    दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। कई इलाकों में पानी भर गया। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 49.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। भारतीय मौसम विभाग के उपनिदेशक एआरएस सांगवान के मुताबिक, रात 2 बजे से हल्की बारिश शुरू हुई थी। इसके बाद, 4 से 8 बजे तक भारी बारिश हुई। दिल्ली-जयपुर-मुंबई हाईवे पर भी भारी जाम देखा गया। ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एडवाइजरी जारी कर कहा कि उन इलाकों से न गुजरें, जहां पानी भरा है। मौसम विभाग ने गुरुवार तक दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

वहीं, दिल्ली के अलावा गुड़गांव की सड़कों पर भी वाहन रेंगते नजर आए। बारिश के चलते गुड़गांव के कुछ स्कूलों ने छुट्टी कर दी। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने लिखा कि दिल्ली-गुड़गांव में भारी बारिश हुई। अगर हो सके तो घर पर ही रहें। गुड़गांव के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर हीरा सिंह ने कहा, "हमारी टीम ट्रैफिक को ठीक करने में जुटी हुई है।''

  • Tags

You can share this post!

Leave Comments