IT News Alert:mobicell-bluetooth-gt08-wrist-smart-watch

स्मार्टफोन वॉच के नाम पर सबसे पहले एपल वॉच की तस्वीर जेहन में आ जाती है।

ItNewsAlert:

 गैजेट डेस्क। स्मार्टफोन वॉच के नाम पर सबसे पहले एपल वॉच की तस्वीर जेहन में आ जाती है। अभी मार्केट में इस कंपनी की वॉच की शुरुआती कीमत 23 हजार रुपए है। वहीं, प्रीमियम कैटेगरी में इसकी कीमत 30 हजार से लाख रुपए तक है। हालांकि, अब चाइनीज कंपनियों की स्मार्टवॉच की बड़ी रेंज भी इंडियन मार्केट में आ गई है। इनकी कीमत 500 रुपए से शुरू हो जाती है। ऐसी ही एक सस्ती स्मार्टवॉच Mobicell कंपनी की भी है। इसकी कीमत 1300 रुपए से शुरू है।

# एपल वॉच से ज्यादा एडवांस फीचर्स

- Mobicell की इस वॉच में सिमकार्ड एक्सेस करने का फीचर भी दिया गया है। इसमें मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं।

- वॉच में 1.3 मेगापिक्सल का VGA कैमरा भी है, जिससे फोटो के साथ वीडियो भी कैप्चर कर सकते हैं।

- ये सभी फीचर्स एपल की स्मार्टवॉच में भी नहीं मिलते, जबकि उसकी रेंज 23 हजार रुपए से शुरू है।

# 1300 की वॉच में मिलेंगे ये फीचर भी

- Mobicell स्मार्टवॉच में सिम लगाकर यूजर डायरेक्ट कॉलिंग और SMS भी कर सकते हैं। म्यूजिक, वीडियो भी प्ले होगा।

- इसे ब्लूटूथ की मदद से फोन से कनेक्ट करके हेल्थ बैंड या फिट बैंड की तरह भी यूज कर सकते हैं।

- फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर के साथ दूसरे ऐप्स के नोटिफिकेशन रिमाइंडर भी वॉच में दिखाई देते हैं।

- इसमें 230mAh की बैटरी है जो 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, बैटरी बैकअप 10 से 12 घंटे का है।

- कंपनी वॉच पर 1 साल की वारंटी भी देती है।

You can share this post!

Leave Comments