गैजेट डेस्क. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi 8 अगस्त को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Mi A2 लॉन्च करेगी। कंपनी ग्लोबल तौर पर 24 जुलाई को Mi A2 और Mi A2 Lite को लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, Mi A2 Lite भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। गूगल के एंड्रॉयड वन सीरीज के तहत लॉन्च किए जाने वाला यह फोन शाम चार बजे लॉन्च किया जाएगा।
-यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर मिलेगा। Mi A2 पिछले साल लॉन्च किए गए Xiaomi Mi A1 का अपडेटेड वर्जन होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा और जल्दी ही इसे एंड्रॉयड के नए वर्जन पाई (Android Pie) का अपडेट मिलेगा।
क्विक चार्जिंक तकनीक को करता है सपोर्ट : 5.99 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगा हुआ है। कंपनी ने इसके रियर में 20+12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। जबकि, इसके फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी के साथ आ रहा है और इसमें यूएसबी Type-C पोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन क्विक चार्ज 3.0 को भी सपोर्ट करता है।
एंड्रॉयड वन वाला दूसरा स्मार्टफोन : Xiaomi का ये दूसरा एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है जिसे गूगल के साथ पार्टनरशिप कर बनाया गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने Mi 6X को ही रीब्रांड कर Mi A2 के नाम से लॉन्च किया है। Mi A2 तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 249 यूरो (करीब 20 हजार रुपए) रखी गई है। यह ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में अवेलेबल होगा।