Oppo ने कुछ दिन पहले ही अपना बजट स्मार्टफोन Oppo A3s को 10,990 रुपये की कीमत में उतारा था। अब इस स्मार्टफोन का नया वेरिएंट भी भारत में लॉन्च हो गया है। इस नए वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है। कंपनी ने ट्विटर के जरिए इस वेरिएंट के बारे में जानकारी दी है। यह वेरिएंट सेल के लिए कब से उपलब्ध होगा, फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस नए वेरिएंट में यूजर्स को 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।