गैजेट डेस्क।गूगल की सालाना कॉन्फ्रेंस Google I/O 2018 कैलिफॉर्निया में चल रही है। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 8 मई से 10 मई तक होना है। इसमें कंपनी ने एंड्रॉइड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android P का बीटा वर्जन पब्लिक के लिए लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि, अभी इसे सिलेक्टेड फोन पर भी इन्स्टॉल किया जा सकेगा। इसके लिए भी यूजर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बीटा वर्जन का सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करना होगा। Nokia 7 Plus के लिए भी एंड्रॉइड P का बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है। हम यहां इसको इन्स्टॉल करने की प्रॉसेस बता रहे हैं।
स्टेप-1
सबसे पहले Nokia 7 Plus की बैटरी को 60% या उससे ज्यादा चार्ज कर लें। साथ ही, अपने फोन के फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट या अन्य डाटा का बैकअप ले लें। अब nokia.com/en_int/phones/developer पर जाकर लॉगइन करें। यहां आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। बिना अकाउंट के आप लॉगइन नहीं कर पाएंगे।
स्टेप-2
लॉगइन के बाद आपसे यहां पर डिवाइस की डिटेल जैसे फोन का IMEI, नेटवर्क ऑपरेटर और कंट्री के बारे में पूछा जाएगा। सभी टर्म्स और कंडीशन को एग्री करके रजिस्टर पर क्लिक करें। जैसे ही आपकी डिवाइस का मॉडल रजिस्टर होगा, पेज पर आपको '+' साइन नजर आएगा, इस पर क्लिक करें और Android P Beta की ZIP फाइल को डाउनलोड कर लें।
स्टेप-3
इसके बाद, androidfilehost.com/?fid=457095661767103465 पर जाकर ADB और फास्टबूट फोल्डर डाउनलोड करें। अब सभी फोल्डर को अनजिप करें और कम्प्यूटर की C ड्राइव में कॉपी कर लें। साथ ही, Android P Beta की ZIP फाइल को भी फोल्डर में कॉपी कर लें।