IT News Alert:Oppo-A3s-का-32GB-स्टोरेज-वेरियंट-लॉन्च-कीमत-13990-रुपए-ड्युअल-रियर-कैमरा-के-साथ-है-4230mAh-की-बैटरी

Oppo A3s का 32GB स्टोरेज वेरियंट लॉन्च, कीमत 13,990 रुपए; ड्युअल रियर कैमरा के साथ है 4,230mAh की बैटरी

गैजेट डेस्क. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने A3s का 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 13,990 रुपए रखी गई है। यह मिडरेंज ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया स्मार्टफोन है। इसमें नॉच्ड-टॉटिंग डिस्प्ले दिया गया है और यह 4,230mAh की बैटरी के साथ आ रहा है।

-6.2 इंच के फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाले इस फोन में एचडी+ डिस्प्ले है और यह 1.8GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के सेकंडरी सेंसर वाला ड्युअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इस बजट स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह सेल्फी कैमरा Oppo की AI ब्यूटी 2.0 तकनीक को सपोर्ट करता है। ड्युअल सिम वाला यह फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके लिए फोन में अलग से डेडिकेटेड स्लॉट भी दिया गया है।

ऑफलाइन भी मिलेगा यह फोन : पिछले महीने कंपनी ने Oppo A3s का 2GB और 16GB स्टोरेज वेरियंट भारत में लॉन्च किया था। यह मॉडल पर्पल और रेल कलर में अवेलेबल था। Oppo ने ट्वीट करके जानकारी दी कि स्मार्टफोन का नया वेरियंट ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इसके साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी अवेलेबल होगा।

  • Tags

You can share this post!

Leave Comments