IT News Alert:LIF-STY-UTLT-see-train-status-by-using-just-one-whatsapp-number-and-get-live-status-5811165-NOR

Whatsapp पर तुरंत पता करें ट्रेन का Live Status, बस यूज करें ये नंबर

 जब हमें कहीं जाना होता है सिटी से बाहर तो हम ट्रेन टिकिट्स का रिजर्वेशन करा के रखते हैं और इसे चेक करते रहते हैं साथ ही जिस तरह हमारी ट्रेनें समय से काफी लेट चल रही होती हैं लोग स्टेशन पर जाने से पहले इसका स्टेटस जानना जरूरी समझते हैं. ऐसे में इस वीडियो में दिए गए प्रॉसेस के अलावा भी Whatsapp के जरिए ट्रेन का लाइव स्टेटस जानने का एक दूसरा तरीका भी है। इस दूसरे तरीके में आपको अपने मोबाइल में +1-316-993-5371 नंबर सेव करना होगा। फिर इस नंबर को जोड़ते हुए किसी भी नाम से एक whatsapp ग्रुप बना लीजिए। उसके बाद आपको जिस ट्रेन का लाइव स्टेटस जानना हो, whatsapp ग्रुप में Train और उसका नंबर लिखकर सेंड कर दें। 10 सेकंड में आपको आपकी ट्रेन का लाइव स्टेटस उसी whatsapp ग्रुप में मिल जाएगा। जब तक आपका मैसेज सर्वर पर नहीं पहुंचेगा तब तक आपको रिस्पॉंस नहीं मिलेगा, इसलिए जब तक डबल टिक न हो जाए तब तक इंतजार करें, कभी-कभी सर्वर पर ज्यादा ट्रैफिक होने से ऐसा हो सकता है।

You can share this post!

Leave Comments