
यूटिलिटी डेस्क। इंडिया के सबसे सस्ते स्मार्ट 4G फीचर फोन यानी जियोफोन में अब यूजर फेसबुक को एक्सेस कर पाएंगे। कंपनी ने इसके लिए ऑफिशियल ऐप लॉन्च कर दिया है। यूजर इस ऐप को JioAppStore से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं। जियो के मुताबिक ये फोन करीब 1 करोड़ लोगों के पास है। यानी अब ये सभी यूजर्स जियो फोन पर फेसबुक का मजा ले सकेंगे। जियो फोन Koi ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

बॉक्स के अंदर :बॉक्स को जब अनबॉक्स किया जाता है, तो इसके अंदर ब्लैक कलर का हैंडसेट मिलता है। जिस पर स्क्रीन सेफ्टी के लिए पॉलीथिन लगी होती है। इसके साथ, एक रिमूवेबल बैटरी, 5 वोल्ट का चार्जर एडॉप्टर, OSG नंबर, फंग्शन बुकलेट, वारंटी कार्ड और जियो का सिम कार्ड मिलता है। ये सिम कार्ड ग्रीन कलर का है।

फोन का डिजाइन :फोन का कुल 17 बटन वाला की-पैड दिया है। वहीं, ऊपर की तरफ स्पीकर और 0.3 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। टॉप लेफ्ट पर एक LED दी है, जो टॉर्च का काम करती है। बैक की तरफ, 2 मेगापिक्सल का कैमरा और एक लाउड स्पीकर दिया है। वहीं, बॉटम में एक माइक्रो USB कनेक्टर के साथ 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया है। फोन के दोनों साइड में कोई बटन नहीं है।

सिम इन्सर्ट प्रॉसेस :सिम इनसर्ट करने के लिए फोन के बैक कवर को ओपन किया जाता है, तब इसमें सिंगल सिम के साथ माइक्रो SD कार्ड इन्सर्ट करने का ऑप्शन होता है। फोन में नैनो सिम कार्ड लगता है। वहीं, 128GB का मेमोरी कार्ड फिट कर सकते हैं। बैक में ऊपर की तरफ एक बार कोड होता है। सिम और कार्ड (ऑप्शनल) लगाने के बाद बैटरी को फिट करके कवर को बंद कर दिया जाता है। अब फोन के पावर बटन से इसे ऑन किया जाता है।

बूटिंग प्रॉसेस और सॉफ्टवेयर :जियो फोन ऑन होने पर स्क्रीन पर सबसे पहले एक जियो का लोगो दिखाई देता है। इसके नीचे Digital Life लिखा होता है। साथ ही, नीचे की तरफ पावर्ड बाई KaiOS लिखा होता है। बता दें कि ये फोन Kai ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन के पूरी तरह बूट होने के बाद स्क्रीन पर कई सारे आईकॉन नजर आते हैं। इनमें वॉल्यूम, ब्राइटनेस, फ्लैशलाइट, एयरप्लेन मोड, ब्लूटूथ, सेल्युलर डाटा, वाई-फाई, कैमरा, कैलकुलेटर, जियो ऐप्स के साथ कई दूसरे आईकॉन भी शामिल हैं।

कैमरा क्वालिटी :फोन के कैमरा की बात की जाए तो रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल दिया है। फोन के दोनों कैमरा की क्वालिटी काफी बेहतर है। इनका रिस्पॉन्स भी फास्ट है। साथ ही, अच्छी ब्राइटनेस नजर आती है। हालांकि, किसी भी कैमरा में LED फ्लैश लाइट नहीं दी है, जिसके चलते अंधेर या कम रौशनी में फोटो की क्वालिटी पर फर्क पड़ेगा।

कनेक्टिविटी फीचर्स :जियो फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC और GPS जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही, ये वायरलेस FM रेडियो के साथ आता है। हालांकि, फोन में हॉट-स्पॉट नहीं होने से यूजर को परेशानी हो सकती है। वैसे, इस फोन से वीडियो कॉल कर सकेंगे। साथ ही, डिजिटल पेमेंट भी कर पाएंगे।